Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi Big Attack On BJP and PM Modi Said There is no difference between them

मोदी-केजरीवाल में फर्क नहीं, प्रचार और झूठे वादे करने में दोनों एक जैसे; बोले राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दोनों नेताओं में ज्यादा अंतर नहीं है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दोनों नेताओं में ज्यादा अंतर नहीं है। जैसा प्रचार नरेंद्र मोदी जी करते हैं, मीडिया में एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं, वैसे ही केजरीवाल जी करते हैं।

राहुल गांधी ने शीला दीक्षित की सरकार के समय को याद दिलाते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब केजरीवाल जी आए थे, आपको याद होगा, शीला जी की सरकार थी। वो दिल्ली याद है आपको? केजरीवाल जी आए और उन्होंने प्रचार किया कि दिल्ली को मैं साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा, अब देखिए हुआ क्या। आप देखिए बाहर चला नहीं जा सकता है, इतना प्रदूषण है। आधे लोग बीमार रहते हैं, कैंसर बढ़ रहा है। पलूशन बढ़ता जा रहा है। महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार को अरविंद केजरीवाल जी मिटाएंगे। आप बताइए दिल्ली में केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाया क्या?

ये भी पढ़ें:केजरीवाल से पूछिए क्या साथ हैं? दिल्ली चुनाव में राहुल का ‘जाति-आरक्षण’ कार्ड

पीएम मोदी की तरह प्रचार करते हैं केजरीवाल- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, जैसा प्रचार नरेंद्र मोदी करते हैं, वैसा ही अरविंद केजरीवाल करते हैं। ज्यादा फर्क नहीं है। यह सच्चाई है। आप जानते हो, अगर किसी भी हिन्दुस्तानी पर चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, कोई भी उसके खिलाफ हिंसा करेगी तो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी वहां मिलेगी। यह उनमें और हम में फर्क है। जब आपको जरूरत पड़ेगी, आपके खिलाफ हिंसा होगी तो हम वहां खड़े रहेंगे। यह हमारा रिकॉर्ड है।

राहुल गांधी ने आगे कहा, हमने कहा था कि भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हम लड़ेंगे, 4 हजार किलोमीटर हम चले हैं। हमने नारा दिया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। हमने यह नहीं कहा कि मोहब्बत की दुकान तभी खुलेगी जब आप हमें वोट देंगे। यह विचारधारा की लड़ाई है। हम आरएसएस के खिलाफ थे,हैं और पूरी जिंदगी रहेंगे।

'एक तरफ हिंसा और नफरत और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान'

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, देश का माहौल हमने बदल दिया। हम नए तरीके की राजनीति लाए। एक तरफ हिंसा और नफरत और दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान। मैं भरोसा देने आया हूं- हिन्दुस्तान सबका है, गरीबों का है। दूसरी बात इस हिन्दुस्तान में संविधान सबसे जरूरी है, इसकी रक्षा हमने की है। आपने देखा होगा कि मोदी जी 400 पार की बात कर रहे थे और चुनाव के बाद संविधान को सिर पर लगाया। यह काम कांग्रेस पार्टी ने कराया है। कांग्रेस पार्टी ने साफ कह दिया कि बाकी सब ठीक है, संविधान पर आक्रमण किया तो हिन्दुस्तान माफ नहीं करेगा।

उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगते हुए लोगों से कहा, यहां पर कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन कीजिए, कांग्रेस पार्टी को जितवाइए, जो पहले हम विकास करते थे। जो शीला दीक्षित जी ने काम किया था, कांग्रेस पार्टी कर सकती है। ना केजरीवाल जी कर सकते हैं ना बीजेपी कर सकती है। आपने देख लिया है, दिल्ली की सच्चाई आपके सामने हैं, सड़कों की सच्चाई आपके सामने है, प्रदूषण की सच्चाई आपके सामने है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें