Hindi Newsएनसीआर न्यूज़railway high level committee to probe new delhi railway station stampede

भीड़ में घुटा लोगों का दम, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई भगदड़; रेलवे की दो सदस्यीय टीम लगाएगी पता

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग घायल हैं। मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
भीड़ में घुटा लोगों का दम, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई भगदड़; रेलवे की दो सदस्यीय टीम लगाएगी पता

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग घायल हैं। मंत्रालय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दो सदस्यीय टीम हादसे की जांच करेगी। रिपोर्टों से पता चला है कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण बहुत ज्यादा भीड़ के चलते प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।

दो सदस्यीय समिति करेगी जांच

रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को बताया कि मामले की जांच करने और शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। नरसिंह देव (पीसीसीएम, उत्तर रेलवे) और पंकज गंगवार (पीसीएससी, उत्तर रेलवे) के नेतृत्व में दो सदस्यीय समिति ने दिल्ली भगदड़ घटना की एचएजी जांच शुरू कर दी है। समिति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है।

घटना के कारणों का पता लगाएगी टीम

जांच टीम घटना के कारणों की पहचान करेगी और भविष्य में ऐसी स्थिति न उपजे उसे रोकने के लिए उपाय बताएगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।' कुमार के अनुसार, स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी, जिसके कारण रेलवे को भीड़ नियंत्रित करने के लिए चार अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियां चलानी पड़ीं। दुर्भाग्य से यात्रियों की बड़ी संख्या के चलते भगदड़ मच गई। दम घुटने से लोग बेहोश होने लगे, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए रेलवे स्टेशन में एंट्री को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। अब स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें:चारों तरफ बिखरे जूते-चप्पल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक क्यों मची भगदड़?
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, 10 घायल

1500 टिकट बेचे

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब प्लेटफार्म नंबर 14 पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण स्टेशन पर भीड़ और बढ़ गई, जिससे प्लेटफार्म 12, 13 और 14 पर लोगों का सैलाब आ गया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि करीब रेलवे ने 1,500 जनरल टिकट बेचे, जिसके वजह से भारी भीड़ हो गई, खास तौर पर प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 1 पर एस्केलेटर के पास।

पुलिसकर्मी नदारद दिखे

एक यात्री ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 से लेकर 16 तक अत्यधिक भीड़ थी, जिसके बाद कई लोग उसमें दब गए थे। एक यात्री ने कहा कि जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 3-4 पुलिसकर्मी ही मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें