Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Election 2025 Aap Launch Bhojpuri Campaign Song Take Help From Manoj Tiwari Song

दिल्ली में 'आप' का भोजपुरी कैंपेन सॉन्ग, मनोज तिवारी वाले गाने का सहारा

  • दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों के आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी में कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on

Aam Aadmi Party Campaign Song: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वधानसभा चुनाव के लिए अब अपन भोजपुरी कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस गाने में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के एक गाने का सहारा लिया गया है। दरअसल आप के भोजपुरी कैंपेन सॉन्ग के बोल ‘ए राजा जी, फिर से केजरीवाल के जरूरत...आइल बा मुहूरत हो’ उसी गाने से मिलते जुलते हैं जो मनोत तिवारी ने गाया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पांडे ने मंगलवार को गाना लॉन्च किया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा, इस गाने को हम चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि यह आम आदमी पार्टी की विविधता वाली सोच को दर्शाता है।

वहीं दिलीप पांडे ने कहा, आम आदमी पार्टी का भोजपुरी भाषा में कैंपेन गीत हमारी सोहर लोकधुन और मिट्टी की ख़ुशबू से जोड़कर रचा गया है। यह गीत पूर्वांचल समाज के लोगों के दिलों तक पहुंचेगा और उन्हें AAP से और भी मजबूती से जोड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें