Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pollution has mixed toxic in delhi atmosphere, everything from air to water is polluted

Delhi Pollution : प्रदूषण ने दिल्ली की फिजा में घोला 'जहर', हवा से लेकर पानी तक सब खराब

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण के कारण इन दिनों राजधानी की फिजा में अब जहर सा घुलने लगा है। यहां हवा से लेकर पानी तक सब कुछ खराब हो गया है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने के आसार हैं।

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआईSun, 20 Oct 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण के कारण इन दिनों राजधानी की फिजा में अब जहर सा घुलने लगा है। यहां हवा से लेकर पानी तक सब कुछ खराब हो गया है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने के आसार हैं। पूर्वी दिल्ली के आसपास के इलाकों में आज वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही।

रविवार को सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में धुंध की एक परत छाई हुई है, जिससे इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 तक पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। वहीं, नेहरू पार्क और आसपास के इलाकों में भी धुंध की चादर छाई रही और एक्यूआई गिरकर 254 पर पहुंच गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया।

इसके अलावा, दिल्ली में ही कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण नदी में जहरीले झाग तैरते हुए देखे गए।

दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के लिए मौसम में बदलाव जिम्मेदार

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा था कि मौसम में बदलाव आने के कारण राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है और दिवाली के बाद प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है। गोपाल राय ने पीटीआई से बात करते से कहा था कि दिल्ली सरकार धूल के प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें लोगों को सहयोग करना होगा।

उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है तथा तापमान गिरने के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता और बदतर होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण बढ़ने के पीछे ये हैं कई अहम कारण

मंत्री ने कहा कि ऐसी आपात स्थितियों के लिए हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। तकरीबन 2.5 लाख निरीक्षण किए गए हैं और पूरे शहर में धूल रोधी अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। जहां भी उल्लंघन पाए जा रहे हैं, जुर्माना लगाया जा रहा है। राय ने कहा कि धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर अब तक कुल 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने सर्दियों के मौसम के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यूपी के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाने के निर्देश

आनंद विहार में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किए जाने पर राय ने कहा कि सरकार ने इलाके में 10 ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात की हैं। उन्होंने कहा कि हम धूल प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमें प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए लोगों से सहयोग की आवश्यकता है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मैंने अधिकारियों को आनंद विहार में प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 523 टीमों को जमीन पर उतारा, निर्माण स्थलों के लिए 14 नियम जारी

गोपाल राय ने यमुना में प्रदूषण बढ़ने के लिए उत्तर प्रदेश को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश से यमुना में सफेद झाग भेजते हैं और हम उसे साफ करते हैं। हमले कल साफ किया था और हम आज फिर से साफ करेंगे। दिल्ली में यमुना नदी शुक्रवार को भी सफेद झाग की मोटी परत से ढकी नजर आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यमुना नदी के एक बड़े हिस्से पर पानी के ऊपर बादलों जैसा झाग नजर आया, जो बाद में धीरे-धीरे खत्म हो गया।

बता दें कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा के इनपुट के साथ

अगला लेखऐप पर पढ़ें