Hindi Newsएनसीआर न्यूज़people joined fight against pollution artificial rain made in 2 societies of noida

पलूशन के खिलाफ जंग में उतरे आम लोग; नोएडा की 2 सोसाइटियों में कराई आर्टिफिशियल रेन

पलूशन के खिलाफ जंग में आम लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। नोएडा में दो सोसायटियों के निवासियों ने पलूशन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल रेन कराई है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 19 Nov 2024 10:55 PM
share Share

एनसीआर के इलाकों में बढ़ते पलूशन के खिलाफ जंग में आम लोग उतरने लगे हैं। नोएडा में दो सोसायटियों के निवासियों ने पलूशन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल रेन कराया है। नोएडा के सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में पहली बार कृत्रित बारिश कराई गई। कृत्रिम बारिश मंगलवार की रात 11 बजकर 45 मिनट से शुरू की गई। बुधवार तड़के चार बजे तक इसे कराया जाना है। वहीं नोएडा की सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पॉम सोसायटी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आर्टिफिशियल रेन कराता नजर आ रहा है।

जारी रहेगा सिलसिला

नोएडा के सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का कहना है कि प्रदूषण का स्तर कम होने तक कृत्रिम बारिश कराने का यह सिलसिला जारी रहेगा। सोसाइटी की फैसिलिटी मैनेजमेंट (एफएम) की टीम ने एओए के निर्देश पर कृत्रिम बारिश का कार्य किया। इसके लिए सोसाइटी के लोगों को मैसेज भेजकर जानकारी दी गई। लोगों से कहा गया कि कृत्रिम बारिश के चलते फ्लैट की बालकनी में रखा सामान भीग सकता है, इसलिए बालकनी से सामान हटा लें।

पाइप और स्प्रिंकल की मदद से छिड़काव

इसके बाद देर रात पाइप और स्प्रिंकल की मदद से पानी का छिड़काव शुरू हुआ। सोसाइटी में एक बीएचके से लेकर चार बीएचके तक के करीब 2800 फ्लैट हैं। अपार्टमेंट में 11 मंजिल के पांच टावर और 20 से 22 मंजिल के 23 टावर हैं। सोसाइटी में करीब 15 हजार लोग रह रहे। कृत्रिम बारिश कराने के लिए आग से बचाव के लिए लगाए गए उपकरणों की लाइन में पाइप लगाए गए। फिर स्प्रिंकल लगाकर पानी का छिड़काव कराया गया।

15 कर्मचारी लगाए गए

सोसाइटी के सभी 28 टावर की छत पर चढ़कर पानी की बौछार की गई। एओए सचिव धर्मवीर यादव ने बताया कि एक टावर के बाद दूसरे और फिर तीसरे और इसी तरह सभी टावर की छत से जमीन तक कृत्रिम बारिश कराई गई। इस काम में करीब 15 कर्मचारी लगाए गए। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया। यह पहल तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रदूषण कम नहीं हो जाता। उनका कहना है कि लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की इस पहल से अन्य सोसाइटी भी प्रेरित होंगी।

डीएम को कृत्रिम बारिश के लिए ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कृत्रिम बारिश का सुझाव डीएम को भी दिया है। इसके लिए डीएम को व्यापार मंडल की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि कृत्रिम वर्षा और पानी का छिड़काव का सुझाव दिया है। उद्योगों और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस नीतियां लागू करने की जरूरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें