Hindi Newsएनसीआर न्यूज़parvesh verma pankaj chaudhary kamlesh paswan making fake voters on their address aap sanjay singh claim on bjp

प्रवेश वर्मा, पंकज चौधरी....अपने पते पर बनवा रहे फर्जी वोट, संजय सिंह का बड़ा आरोप

Delhi Election: दिल्ली में फर्जी वोटर्स और वोटर लिस्ट को लेकर सियासी संग्राम जारी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी रोजाना एक-दूसरे को इस मुद्दे पर आड़े हाथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईSat, 11 Jan 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Election: दिल्ली में फर्जी वोटर्स और वोटर लिस्ट को लेकर सियासी संग्राम जारी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रोजाना एक-दूसरे को इस मुद्दे पर आड़े हाथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। सिंह का कहना है कि भाजपा के सांसद एवं पूर्व सांसद अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों के आवास पर 20 से 35 वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं। संजय सिंह ने ऐसे कई सांसदों एवं फ्लैटों की सूची जारी की जिनमें बड़े स्तर पर वोट बनवाने के लिए आवेदन किये गए हैं। उन्होंने बताया की लिस्ट में प्रवेश वर्मा, पंकज चौधरी, कमलेश पासवान जैसे सांसदों के नाम हैं।

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, 'आज मैं आपके सामने भाजपा के चुनावी फ्रॉड, चुनावी घोटाले और किस तरह से भाजपा चुनाव में हेरफेर करती है उसका खुलासा करने जा रहा हूं। इस काम में कोई सामान्य व्यक्ति शामिल नहीं है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री, भाजपा सांसद, बड़े-बड़े लोग जिनका आप नाम सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। भाजपा सांसद, केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनकी आंख में धूल झोंक रहे हैं। मैं आपको उनके नाम बताता हूं। नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जो पूर्व सांसद हैं, उन्होंने आठ महीने से सांसद का बंगला कब्जाया हुआ है। अपने इस बंगले पर 35 वोट बनवाने का आवेदन दिया है।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली के माथे पर कलंक है 'शीशमहल', कहां से आया पैसा? केजरीवाल से BJP का सवाल
ये भी पढ़ें:घर वापसी का समय आया, जल्द RSS ऑफिस में दिखेंगे केजरीवाल; किसने किया यह दावा

आप नेता ने आगे कहा, 'दूसरा नाम भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी का है, जिन्होंने अपने पते पर 26 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान जी ने अपने पते पर 26 वोट बनवाने का आवेदन दिया है। इसके अलावा एक पता है सांसद महोदय का, मुखर्जी स्मृति न्यास। इन सांसद महोदय के पते पर 31 वोट बनवाने की अपील की है। हरदोई से भाजपा सांसद जयप्रकाश के पते पर 25 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है। साउथ एवेन्यू में भाजपा की पूर्व सांसद रेवती जी ने 25 वोट बनवाने का आवेदन दिया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें