Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Said Pravesh Verma Distributing Bedsheets

चादर बांट रहे हैं प्रवेश वर्मा, भाजपा नेता पर अरविंद केजरीवाल का नया आरोप

  • Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर नया आरोप लगा दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पैसों और चश्मे के बाद नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर नया आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि वह अब चांदरें बांट रहे हैं। इसी के साथ केजरीवाल ने चुनाव आयोग के काम पर भी सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा? या बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, jobs रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, चश्मे बांट रहे हैं। आज खुले आम चादरें बांटनी शुरू कर दीं। क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा? या बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है?

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की शिकायतों और नयी दिल्ली विधानसभा सीट की मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया था।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और ‘आप’ नेता आतिशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के निर्वाचन आयोग का रुख करने के कुछ घंटों बाद आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की जांच कराने, वास्तविक तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानून के प्रावधानों के अनुसार ‘‘तत्काल उचित कार्रवाई’’ करने को कहा था।

आयोग ने दिल्ली के अपने शीर्ष निर्वाचन अधिकारी से कहा, ‘‘आयोग को कार्रवाई रिपोर्ट भी भेजी जानी चाहिए।’’ ‘आप’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों को लेकर गुरुवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का भी आरोप लगाया था।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें