Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Our CM will not live in that bungalow, Amit Shah big announcement on Sheeshmahal

हमारा CM उस बंगले में नहीं रहेगा...; शीशमहल पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इस मुद्दे को उछालकर केजरीवाल को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारा सीएम उस बंगले में नहीं रहेगा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
हमारा CM उस बंगले में नहीं रहेगा...; शीशमहल पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीशमहल सबसे बड़े मुद्दों में से एक निकलकर सामने आया है। इसे लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को सभी दलों ने घेरा था। आज द्वारका विधानसभा में चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इस मुद्दे को उछालकर केजरीवाल को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारा सीएम उस बंगले में नहीं रहेगा। आइए जानते हैं कि अमित शाह ने और क्या कुछ कहा...

किसी का 50 हजार गज का बंगला है क्या?

अमित शाह ने चुनावी रैली में शीशमहल के मुद्दे को फिर से उठाते हुए केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि मुझे बताओ किसी का 50 हजार गज का बंगला है क्या, किसी का बंगला 50 हजार करोड़ का है, क्या किसी के बंगले में 16 करोड़ के मार्बल लगे हैं, क्या किसी के बंगले में रिमोट से खुलने वाले पर्दें हैं क्या, क्या किसी के बंगले में 16 टीवी हैं, क्या किसी के बंगले में ओटोमेटिक दरवाजे हैं क्या?

ये भी पढ़ें:केजरीवाल को चुनाव में धांधली की आशंका, EVM की बैट्री समेत 6चीजें नोट करने को कहा

चुल्लू भर पानी में डूब मरो केजरीवाल

इसके बाद अमित शाह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए जनता से कहा कि एक आम आदमी के घर में ये सब आ गया है, आपका ही नहीं आया है। फिर अमित शाह ने गरजते हुए कहा कि ये किसका 52 करोड़ रुपया है, जिसे केजरीवाल ने शीशमहल बनाया है। अमित शाह ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि शर्म नहीं आती केजरीवाल, चुल्लू भर पानी में डूब मरो।

एक बंगले से पेट नहीं भरा तो…

अमित शाह ने केजरीवाल के पुराने वादों को दोहराते हुए कहा कि आप कह रहे थे कि गाड़ी नहीं लेंगें, बंगला नहीं लेंगें, सिक्योरिटी नहीं लेंगे। मगर एक बंगले से पेट नहीं भरा तो 4 बंगले तोड़कर शीशमहल बनाया। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि मैं तो कबसे कह रहा हूं कि द्वारका वालों को चाय पीने के लिए बुलाओ, लेकिन नहीं बुलाते हैं। फिर अमित शाह ने जनता से पूछा अरे बुलाया है क्या?

हमारा CM उस बंगले में नहीं रहेगा

इसके बाद अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चिंता मत करो, हमारा सीएम वो बंगले में नहीं रहेगा। बेचारे को आदत नहीं होगी ऐसे घर में रहने की। इसके बाद अमित शाह ने कहा कि आपके दर्शन के लिए बंगला जरूर खोल देंगे। ताकी आपको मालूम पड़े कि आम आदमी कैसे बंगले में रहता है।

ये भी पढ़ें:आखिरी 48 घंटे में क्या-क्या नहीं करना है, चुनाव आयोग ने पार्टियों को बता दिया
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हमने जासूसी कैमरे बांट दिए हैं; चुनाव के लिए केजरीवाल का इंतजाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें