Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal suspects election rigging, asked to note down 6 things including EVM battery

अरविंद केजरीवाल को चुनाव में धांधली की आशंका, EVM की बैट्री समेत 6 चीजें नोट करने को कहा

  • आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मतदान में मशीनों के जरिए धांधली की आशंका जताई है। इसके बाद उन्होंने धांधली रोकने के लिए ईवीएम की बैट्री समेत 6 तरह का डाटा नोट करने का ऐलान किया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
अरविंद केजरीवाल को चुनाव में धांधली की आशंका, EVM की बैट्री समेत 6 चीजें नोट करने को कहा

गड़बड़ी रोकने के लिए लाए बेवसाइट

केजरीवाल बोले कि हमने एहतियात के तौर पर एक बेवसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली, उससे हमने ये तय किया है कि पांच तारीख की रात को इस बेवसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की ये छह जानकारियां उस पर डाल देंगे। ताकि मशीनों के साथ छेड़छाड़ ना की जा सके।

बेवसाइट में डालेंगे ये छह जानकारियां

1- पोलिंग बूथ का नाम या नंबर क्या है।

2- पोलिंग बूथ के प्रिसाइडिंग ऑफिसर का नाम।

3- कंट्रोल यूनिट की आईडी क्या है।

4- उस बूथ पर रात तक (टोटल) कितने वोट पड़े। इससे पता चलेगा कि अगर 800 वोट पड़े हैं तो वोटिंग 800 की ही होगी।

5- जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, उसमें शाम तक कितनी बैटरी रह गई यानी बैटरी चार्ज्ड पर्सेंटेज। केजरीवाल ने कहा कि अगर बाद में उसे बदला गया, तो पता चल जाएगा कि जब लेकर गए थे, तो कितनी बैटरी थी और अभी कितनी है।

6- पार्टी पोलिंग एजेंट का नाम क्या है।

केजरीवाल ने कहा कि ये 6 चीजें हम उस दिन रात को अपलोड कर देंगे। अगर इन्होंने काउंटिंग वाले दिन गड़बड़ की तो हम लोग मैच कर सकते हैं कि हमने ये डाटा डाला था, लेकिन निकला ये है। इसका मतलब गड़बड़ हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें