Residents of Aims Green Avenue Society in Greater Noida West Demand Basic Amenities Amid Poor Basement Conditions बेसमेंट की खराब हालात ने बढ़ाई निवासियों की परेशानी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Aims Green Avenue Society in Greater Noida West Demand Basic Amenities Amid Poor Basement Conditions

बेसमेंट की खराब हालात ने बढ़ाई निवासियों की परेशानी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी और खराब बेसमेंट की स्थिति से परेशान हैं। पानी भरने से पिलर की मजबूती कमजोर हो रही है। बिल्डर प्रबंधन की लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 18 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
बेसमेंट की खराब हालात ने बढ़ाई निवासियों की परेशानी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण परेशान है। सोसाइटी के खराब बेसमेंट की हालात ने निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। आरोप है कि बेसमेंट में पानी भरने के कारण पिलर की मजबूती भी कमजोर हो रही है। सोसाइटी के डी शुक्ला ने बताया कि परिसर में हजारों लोग रहते हैं, लेकिन बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट की हालत बेहद ही खराब हो चुकी है, जिसकी देखरेख के लिए लगातार बिल्डर प्रबंधन से बोला जाता है, परंतु प्रबंधन कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है।

बेसमेंट के निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके कारण पिलर की मजबूती भी कमजोर हो रही है। वहीं, बेसमेंट के अंदर मालवा पड़ा है। साथ ही, गंदगी का देर भी लगा हुआ है, जिससे सोसाइटी में संक्रमित बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं, लोगों को अपने वाहन खड़ा करने और उस तक जाने में परेशानी होती है। गंदा पानी होने के कारण लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। साथ ही, सोसाइटी में साफ सफाई के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ की व्यवस्था ठीक नहीं है। वहीं, सोसाइटी के लोगों द्वारा इन सभी समस्याओं व बेसमेंट की खराब हालत का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध जताया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।