Noida CCTV Footage Captures Youth Stealing iPhone from Home सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मोबाइल फोन चोर, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida CCTV Footage Captures Youth Stealing iPhone from Home

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मोबाइल फोन चोर

नोएडा के गांव मामूरा में एक युवक ने रविवार रात को एक घर से मोबाइल फोन चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में युवक चोरी करते हुए कैद हुआ। पीड़ित गौरव कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। पहले भी उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मोबाइल फोन चोर

नोएडा। थाना फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित गांव मामूरा के एक घर से युवक मोबाइल फोन चोरी करके ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। गांव मामूरा निवासी गौरव कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सोमवार रात एक वीडियो पोस्ट किया। नौ सेकेंड के वीडियो में एक युवक घर के बाहर से निकलकर जा रहा है। उसके हाथ में कुछ सामान भी है। वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि चोर उसका आईफोन चोरी करके भाग गया। पीड़ित का कहना है कि एक वर्ष पहले भी लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी में केस दर्ज किया था।

उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर ली है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।