आवासीय योजना में आवेदन के लिए चार दिन शेष
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता यमुना प्राधिकरण की 274 आवासीय भूखंड की योजना में आवेदन

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता यमुना प्राधिकरण की 274 आवासीय भूखंड की योजना में आवेदन के लिए अब केवल चार दिन शेष हैं। 21 मई तक आवेदन हो सकेंगे। 11 जुलाई को योजना का ड्रॉ होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना में अब तक 23625 लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन मात्र 10927 लोगों ने ही 10 प्रतिशत ईएमडी फीस जमा की है। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम तिथि तक सभी आवेदक फीस जमा करा देंगे। आवेदकों की संख्या 25 से 30 हजार के बीच होने की संभावना है। प्राधिकरण ने सेक्टर-18 के पॉकेट 9 में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंडों की योजना शुरू की है।
क्षेत्र में संपत्ति के रेट बढ़ने के चलते इस बार लोग भूखंड खरीदने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं, जबकि पिछली योजनाओं में दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।