आंगनबाड़ी के लाभुकों का एफआरएस व ई-केवाईसी कराएं संपन्न
आंगनबाड़ी के लाभुकों का एफआरएस व ई-केवाईसी कराएं संपन्न आंगनबाड़ी के लाभुकों का एफआरएस व ई-केवाईसी कराएं संपन्न

किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में सभी सीडीपीओ वीसी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र आदि के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माहवार लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन मरम्मती हेतु भेजे गए 427 केंद्रों की राशि का शत-प्रतिशत व्यय करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करने का निर्देश पीएचईडी विभाग को जिले के 54 खराब पेयजल वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत आगामी तीन दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया गया।
वहीं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन हेतु सुविधा एप के माध्यम से शत-प्रतिशत आवेदन करने तथा शीघ्र बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा टीएचआर वितरण की प्रक्रिया में शत-प्रतिशत एफआरएच व ई-केवाईसी संपन्न कराने का निर्देश भी दिया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग का समीक्षा: जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की भी गहन समीक्षा की गई। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 22 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। कबीर अंत्येष्टि योजना में 99 बीपीएल परिवारों को आर्थिक लाभ दिया गया। संबल योजना के अंतर्गत 195 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरित की गई। मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में 1 लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जाए एवं पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहूंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में आईसीडीएस डीपीओ जीनत यास्मीन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।