Severe Heat Wave Disrupts Daily Life in PDDU Nagar India गर्मी से बेहाल जिले के लोगों को नहीं मिल रही राहत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSevere Heat Wave Disrupts Daily Life in PDDU Nagar India

गर्मी से बेहाल जिले के लोगों को नहीं मिल रही राहत

Chandauli News - तापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और गर्मी ने खूब सतायातापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और गर्मी ने खूब सतायातापमान पहुंचा 42 डिग्री, दिनभर धूप और

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से बेहाल जिले के लोगों को नहीं मिल रही राहत

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम के तल्ख मिजाज से अब लोगों का जन जीवन बेपटरी होने लगा है। आमजन के साथ ही पशु पक्षी भी गर्मी से परेशान हैं। तेज धूप और लू से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसी में पुरवा हवा के चलते उमस ने लोगों को और परेशान किया। इससे न तो घर में राहत मिल रही थी और न ही बाहर। हर कोई गर्मी से बेचैन रहा। सुबह नौ बजे से ही धूप तीखी हो गई। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे गर्मी और धूप की तपिश बढ़ती गई।

सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक गर्म हवा से लोग परेशान दिखे। दोपहर में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी होने के बाद चिलचिलाती धूप में बच्चे घर पहुंचे। धूप के बचने के लिए बच्चे सिर पर दुपट्टा और गमछे आदि डालकर जाते दिखे। वहीं कई अभिभावक बच्चों को छाता लगाकर घर ले गए। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती हो जाने पर लोग बेचैन हो जा रहे हैं। यात्रा और रोजाना काम करने वाले दिनभर छांव की तलाश में भटकते नजर आए। दोपहर में तेज धूप के चलते ज्यादातर लोग घरों में दुबक गए। नगर की दुकानों और सड़कों पर सन्नाटा दिखा। शाम पांच बजे के बाद धूप का असर कम होने पर लोग घरों से बाहर निकलना शुरू किए।बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय के अनुसार रेगिस्तान की ओर से आ रही गर्म पछुआ हवा के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है। फिलहाल पुरवा हवा का असर है। इससे मौसम में बदलाव की संभावना है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। हीट वेव से बचें, खूब पानी पीएं चंदौली। जिले में इधर कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। राजकीय जिला अस्पताल चंदौली के ईएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हीट वेव का काफी असर है। इससे मौसम काफी शुष्क बना है। गर्म हवा के चलते लू और धूप से उल्टी दस्त के अलावा पेट दर्द, वायरल बुखार, बच्चों में निमोनिया की बीमारी तेजी से फैल रही है। इस मौसम में बचने की जरूरत है। बताया कि अस्पताल में धूप से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जा रही है। उन्होंने सलाह दी कि दोपहर में बहुत जरूरी हो तभी घर से दोपहर में बाहर निकलें। पूरी बांह का शर्ट और गमछे आदि से सिर को ढककर रखें। छाता का प्रयोग करें। खाली पेट बाहर न जाएं और खूब पानी पीएं। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते डिहाईड्रेशन की शिकायत बढ़ रही है। बच्चों को भी बचाने की जरूरत है। कोई परेशानी होने पर तत्काल अस्पताल में चिकित्सक को दिखाएं। इस समय लापरवाही करने की जरूरत नहीं है। बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान पीडीडीयू नगर। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बिजली कटौती से भी राहत नहीं मिल पा रही है। बिजली की मांग और खपत बढ़ने से ओवरलोड की समस्या आ रही है। जिससे ट्रिपिंग होने के साथ केबल और तार टूटकर गिर रहे हैं। ट्रांसफार्मर जवाब दे रहे हैं। चंधासी उपकेंद्र से पीडीडीयू नगर को होने वाली आपूर्ति शुक्रवार को नियमित नहीं रही। रवि नगर, पटेल नगर, पराहुपुर, चतुर्भुजपुर, ईस्टर्न बाजार, वेस्टर्न बाजार, जीटी रोड सहित कई इलाकों में दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रही। यह जरूर रहा कि शहर में कोई बड़ा फाल्ट नहीं हुआ। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की आवाजाही लगी रही। जिससे गर्मी से लोग बेहाल दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।