Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida Authority Restructures OSD and Deputy Collector Roles

ओएसडी स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। अभिषेक पाठक को विभिन्न विभागों का प्रमुख बनाया गया है। अन्य अधिकारियों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 03:53 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, अभिषेक पाठक की नई तैनाती की गई। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेश के मुताबिक अभिषेक पाठक को सिस्टम, विद्युत/यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य, उद्यान एवं स्पोर्ट्स विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वह जल एवं सीवर विभाग में कनिष्ठ प्रभार का कार्य भी देखेंगे। ओएसडी गिरीश कुमार झा के पास सिर्फ भूलेख विभाग का कनिष्ठ प्रभार है। डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र गौतम को कार्मिक विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्य, किसान आबादी विभाग में वर्क सर्किल-1 से 8 तक एवं भूलेख विभाग में कनिष्ठ प्रभार का कार्य दिया गया है। ओएसडी राम नयन भूलेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ओएसडी संतोष कुमार अर्बन सर्विसेज विभाग, आवासीय सम्पत्ति विभाग एवं कौशल विकास विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। उद्योग विभाग का कनिष्ठ प्रभार, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कार्यों का कनिष्ठ प्रभार एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से संबंधित सभी कार्यों का कनिष्ठ प्रभार दिया गया है। वहीं, ओएसडी नवीन कुमार सिंह अब ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी, एसेट विभाग एवं मार्केटिंग विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्य के अलावा आईटी विभाग, संस्थागत विभाग एवं उद्योग विभाग का कनिष्ठ प्रभार भी संभालेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें