Farmers Protest Against Land Acquisition by Yamuna Authority in Raboopura किसानों ने प्राधिकरण की टीम को खदेड़ा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFarmers Protest Against Land Acquisition by Yamuna Authority in Raboopura

किसानों ने प्राधिकरण की टीम को खदेड़ा

रबूपुरा में किसानों ने यमुना प्राधिकरण की टीम को खदेड़ दिया जब वे प्रस्तावित सेक्टर-10 में विकास कार्यों के लिए जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। किसानों ने विरोध करते हुए कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने प्राधिकरण की टीम को खदेड़ा

रबूपुरा, संवाददाता। किसानों ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण की टीम को खदेड़ दिया। प्राधिकरण के कर्मचारी प्रस्तावित सेक्टर-10 में विकास कार्यों के लिए जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे। किसानों के विरोध के कारण कर्मचारियों को मशीनों के साथ वापस लौटना पड़ा। किसानों ने समस्याओं का समाधान किए बिना जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद गांव में पंचायत कर ऐलान किया कि जब तक आबादी निस्तारण समेत उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक एक इंच भी जमीन प्राधिकरण को कब्जाने नहीं दी जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित सेक्टर-10 के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

सेक्टर निर्माण के लिए अकालपुर, म्याना और मकसूदपुर गांव निवासी किसानों में मुआवजा वितरण किया जा रहा है। कई किसानों ने आपसी सहमति से प्राधिकरण को जमीन बेच दी है। वहीं, कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो अधिग्रहण प्रक्रिया से नाखुश हैं। वे अधिग्रहण का विरोध कर आंदोलन कर रहे हैं। प्राधिकरण के कर्मचारी मंगलवार को जेसीबी मशीनों के साथ मकसूदपुर गांव में खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। वहां आंदोलनरत किसानों को इसकी भनक लग गई। किसानों ने मौके पर पहुंचकर मशीनों को रोक दिया और कार्रवाई का विरोध कर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक तीनों गांवों की सभी समस्याओं पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। किसानों के विरोध को देखते हुए कर्मचारी मशीनों के साथ लौट गए। इसके बस किसानों ने मकसूदपुर गांव में एक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में किसानों ने प्राधिकरण पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक गांव में सभी किसानों को पूरी तरह से मुआवजा भी वितरित नहीं हुआ। इसके बावजूद जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। अभी आबादी का निपटारा और आपसी सहमति से ली गई जमीन के बदले मिलने वाले प्लॉट के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण स्थानीय किसानों को उजाड़कर यहां पूंजीपतियों को बसाना चाहता है। किसानों ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के सुधीर त्यागी, नरेंद्र प्रधान, सुबोध त्यागी, सुशील शर्मा, करतार सिंह, अनिल त्यागी, गिरीश कुमार, खूबी राम आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।