DPS Noida Celebrates Annual Festival with Students Dance Drama on Tagore s Works छात्रों ने मनाया वार्षिक उत्सव, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDPS Noida Celebrates Annual Festival with Students Dance Drama on Tagore s Works

छात्रों ने मनाया वार्षिक उत्सव

नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के छात्रों का वार्षिकोत्सव मनाया गया। 368 छात्रों ने रवींद्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में समानता का संदेश देने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने मनाया वार्षिक उत्सव

नोएडा। सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा में कक्षा 6 के छात्रों का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें 368 छात्रों ने 'गुरुदेव ' विषय पर रबींद्रनाथ नाथ ठाकुर (टैगोर) की कृतियों को नृत्य नाटिका के द्वारा दर्शाया। रबींद्रनाथ नाथ टैगोर एक विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, चित्रकार और प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे। उनकी प्रसिद्ध कृति 'गीतांजलि' भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन ' अमरता की निशानी है। छात्रों ने टैगोर की रचना 'चंडालिका' द्वारा समानता का संदेश दिया। देश भक्ति गीत' एकला चलो ,अग्नि की पारसमणि' की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही कथक, ओडिसी और भरतनाट्यम नृत्यों द्वारा ऋतुओं का महत्व दर्शाया गया।

बच्चों के अदम्य जोश और अभिनय को देखकर सभागार में बैठे अभिभावक भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर डीपीएस सोसाइटी के अध्यक्ष बीके चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में छात्रों का अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहना एक महान उपलब्धि है। डीपीएस सोसाइटी के उपाध्यक्ष वीके शुंगलू ने कहा गुरुदेव के विचार जीवन को नई दिशा देने के लिए प्रेरित करते हैं। सम्मानित अतिथिगण मधु शुंगलू, विभा चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या कामिनी भसीन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए कारगर साबित होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।