Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Police advisory about cyber fraud tricks related Mahakumbh 2025 facilities

सावधान! महाकुम्भ में सुविधाओं के नाम पर ठगने वाले सक्रिय, ऐसे हड़प रहे रकम; नोएडा पुलिस की एडवाइजरी

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जाने की योजना बना रहे लोग अब साइबर ठगों के निशाने पर हैं। उनके साथ होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जाने की योजना बना रहे लोग अब साइबर ठगों के निशाने पर हैं। उनके साथ होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

नोएडा पुलिस ने भी इसे लेकर रविवार रात को एक एडवाइजरी जारी की। पुलिस की ओर से प्रयागराज के 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात कॉटेज की जानकारी लोगों को मुहैया कराई गई है। प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से यह सूची उपलब्ध कराई गई है। इससे इतर जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज हैं, उनकी बुकिंग करते समय बेहद सावधानी बरतने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ का मेला क्यों लगता है?

नोएडा पुलिस ने अलर्ट किया है कि महाकुम्भ में आस्था की डूबकी लगाने के लिए वहां पर होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने से पहले सतर्क रहें। साइबर अपराधियों के जाल में न फंसें। सिर्फ रजिस्टर्ड वेबसाइट से बुकिंग करवाएं वरना साइबर ठग आपको अपना शिकार बना सकते हैं।

साइबर अपराधियों ने महाकुम्भ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट बना ली हैं। ठग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। सस्ते रेट पर कॉटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर आरोपी मोटी कमाई कर रहे हैं। अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है तो हो सकता है कि आप जब प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं। नोएडा में अभी तक इस प्रकार की ठगी का भले ही कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकृत स्थानों की सूची लोगों तक पहुंचाई जा रही है। पुलिसकर्मी लोगों को बता रहे हैं कि साइबर ठगी होने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए और साइबर ठगी से बचने के लिए किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी। जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का भी सहारा ले रही है। जिले से सैकड़ों लोग कुम्भ जाते हैं।

इस तरह शिकार बना रहे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फर्जी वेबसाइट पर ठग होटल और टेंट सिटी में बुकिंग के नाम पर 8 से 15 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। दावा किया जाता है कि उल्टा किला के पास टेंट सिटी बसाई गई है। वहीं के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए जा रहे हैं। रकम मिलने के बाद ठग संपर्क तोड़ देते हैं।

प्रीति यादव, डीसीपी साइबर क्राइम ने कहा, ''महाकुम्भ अगर जा रहे हैं तो होटल या गेस्ट हाउस की बुकिंग हमेशा अधिकृत वेबसाइट से करें। प्रयागराज महाकुम्भ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है।''

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट,यूपी रोडवेज बसों का ये किराया
अगला लेखऐप पर पढ़ें