Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीVodafone Idea Receives GST Demand Orders Exceeding 73 Crores Plans to Contest

वोडाफोन-आइडिया से 73 करोड़ रुपये की जीएसटी, जुर्माना मांगा

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को विभिन्न जीएसटी कार्यालयों से 73 करोड़ रुपये से अधिक का 'डिमांड ऑर्डर' मिला है। कंपनी ने कहा कि वह इन आदेशों से सहमत नहीं है और इनके खिलाफ उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 07:59 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को विभिन्न माल एवं सेवाकर (जीएसटी) कार्यालयों से 73 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का 'डिमांड ऑर्डर' मिला है, जिसमें जुर्माना और ब्याज सहित कर बकाया शामिल है। सोमवार को नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई। कंपनी को विभिन्न जीएसटी कार्यालयों से नौ मांग पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर मांगपत्र कथित रूप से करों का कम भुगतान करने और कथित रूप से अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के संबंधित हैं। फाइलिंग के मुताबिक, कोलकाता स्थित जीएसटी कार्यालय ने कंपनी पर एक सितंबर को सबसे अधिक 33.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, साथ ही ‘बाहरी आपूर्ति पर कथित रूप से कम कर चुकाने, अधिक आईटीसी प्राप्त करने के लिए कर और ब्याज की मांग की है।

वोडाफोन-आइडिया ने कहा कि वह इन आदेशों से सहमत नहीं है और इनके खिलाफ उपलब्ध विकल्पों का सहारा लेगी। फाइलिंग में कहा गया है, कंपनी आदेशों से सहमत नहीं है और इसे पलटने या सुधारने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें