Trump Signs 142 Billion Defense Deal with Saudi Arabia During Historic Visit अपडेट ::: विदेश ::: अमेरिका और सऊदी में 142 डॉलर का रक्षा समझौता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrump Signs 142 Billion Defense Deal with Saudi Arabia During Historic Visit

अपडेट ::: विदेश ::: अमेरिका और सऊदी में 142 डॉलर का रक्षा समझौता

- ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए - 600

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: विदेश ::: अमेरिका और सऊदी में 142 डॉलर का रक्षा समझौता

रियाद, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब के साथ कई आर्थिक और द्विपक्षीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसमें 142 अरब डॉलर का रक्षा बिक्री समझौता भी शामिल है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी फैक्ट शीट में इसकी जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने बताया कि सऊदी अरब ने अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। वहीं, रक्षा बिक्री समझौते को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि अमेरिका और सऊदी अरब ने करीब 142 अरब डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सऊदी अरब को एक दर्जन से अधिक अमेरिकी रक्षा फर्मों से अत्याधुनिक युद्ध उपकरण और सेवाएं दी जाएंगी।

बता दें कि सऊदी अरब अमेरिकी हथियारों के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है। अमेरिका सऊदी को 100 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य का हथियार पैकेज देने के लिए तैयार है। ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत ट्रंप पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे। इस दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रियाद एयरपोर्ट पर खुद क्राउन प्रिंस सलमान ट्रंप से मिलने दौड़ते हुए पहुंचे और गर्मजोशी से गले मिले। ट्रंप और सलमान दोनों ही बैंगनी कालीन पर चलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां पारंपरिक स्वागत की तैयारियां की गई थीं। यात्रा इसलिए अहम डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना है। इनमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना, गाजा में युद्ध खत्म करना, तेल की कीमतों को नियंत्रित करना और मिडिल ईस्ट में स्थिरता लाना शामिल हैं। मोहम्मद बिन सलमान ट्रंप के लिए एक औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे और खाड़ी सहयोग परिषद की सभा का आयोजन करेंगे, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।