युवक ने खुद मोबाइल फोन चोर ढूंढकर पुलिस को सौंपे
इनसे सीखें - सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों के कपड़े और बाइक की

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा हरिदास नगर इलाके में 12 मई को देर रात बदमाश एक निजी कंपनी के दफ्तर में सेंधमारी कर मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। अगले दिन सुबह दफ्तर में चोरी की सूचना मिलने के बाद मोबाइल के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के कपड़े और बाइक की पहचान की। इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान केस दर्ज कर आरोपी जितेन्द्र और राजदीप को गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत निवासी सचिन ने बताया कि वह नजफगढ स्थित सोनू मिट्टी स्टॉक में टैक्ट्रर चलाने का काम करता है और वहीं पर दफ्तर में ही रहता है।
12 मई की रात काम खत्म करने के बाद वह दफ्तर में सो गया था। सुबह देखा तो मोबाइल फोन गायब था। सचिन ने अपने दोस्त सुनील के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहनाकर कर तलाश शुरू की। करीब ढ़ाई घंटे बाद लाल रंग की टी शर्ट और काले रंग की बाइक पर एक युवक को देखा। सचिन ने आरोपी के पास जाकर मोबाइल के बारे में पूछा तो आरोपियों ने हमला कर दिया। सचिन और सुनील ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र और राजदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।