Supreme Court Petition Against Trademark Registration of Operation Sindoor शीर्ष कोर्ट में याचिका ‘ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क पंजीकरण न हो, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Petition Against Trademark Registration of Operation Sindoor

शीर्ष कोर्ट में याचिका ‘ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क पंजीकरण न हो

नई दिल्ली में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है जिसमें अधिकारियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रेडमार्क के पंजीकरण की अनुमति न देने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि यह नाम कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
शीर्ष कोर्ट में याचिका ‘ऑपरेशन सिंदूर ट्रेडमार्क पंजीकरण न हो

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिकारियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम से ट्रेडमार्क के पंजीकरण की अनुमति न देने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इसका व्यावसायिक उपयोग नहीं होने दिया जाना चाहिए। देव आशीष दुबे नामक व्यक्ति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि पांच लोगों ने संबंधित ट्रेडमार्क रजिस्ट्री के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम और शैली के तहत ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए आवेदन दायर किए हैं। याचिका में कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम कई सैनिकों की विधवाओं के बलिदान का प्रतीक है।

याचिका में दावा किया गया कि याचिकाकर्ता ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत उक्त ऑपरेशन का व्यावसायिक शोषण के लिए दुरुपयोग नहीं होने दिया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।