Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSensex and Nifty Reach New All-Time Highs Amid IT Stock Rally

निफ्टी मामूली बढ़त के साथ नए शिखर पर

वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुझानों और आईटी शेयरों में खरीदारी से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स 73.80 अंक चढ़कर 81,785.56 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34.60 अंक बढ़कर 25,052.35 के नए रिकॉर्ड स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 01:13 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। वैश्विक स्तर पर अनुकूल रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में खरीदारी आने से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि हाल ही में विदेशी पूंजी आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी निवेशकों की धारणों को मजबूती दी।

सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक चढ़कर 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 327.5 अंक बढ़कर 82,039.26 अंक पर पहुंचा था।

निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। यह 34.60 अंक बढ़कर 25,052.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 111.85 अंक बढ़कर 25,129.60 अंक के अपने दिन के कारोबार के नए शिखर पर पहुंच गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें