Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSenior Doctors Accuse Evidence Tampering in Assault Case Junior Doctors Continue Strike in West Bengal

वरिष्ठ डॉक्टरों ने सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया

नई दिल्ली में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वहीं, पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, जो दुष्कर्म और हत्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 11:25 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सोमवार को डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग दोहराई। एक डॉक्टर ने कहा, हम ऐसे सभी जघन्य अपराधों की निंदा करते हैं। यह अपराध पश्चिम बंगाल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच सांठगांठ का नतीजा है।

--------------------------------

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

कोलकाता, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। उन्होंने कहा कि वे दुष्कर्म और हत्या की घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने के अपने संकल्प पर कायम रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन के बाहर चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन और उनकी हड़ताल 36वें दिन भी जारी रही। उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त को हटाने और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात करने की अपनी मांगों को पूरा किए जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है।

शिक्षकों ने निकाली रैली

डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने कोलकाता में रैली निकालकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। शिक्षकों ने कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक मार्च निकाला और घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी और त्वरित सुनवाई की मांग की। रैली में शामिल शिक्षक अंशुमान नाग ने कहा, वह (पीड़िता) हमारी बेटी की तरह है। हम सख्त सजा की मांग करते हैं, सबूत छिपाने के प्रयासों की निंदा करते हैं और इस बात से स्तब्ध हैं कि जांच एजेंसियां ​​अभी तक इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान नहीं कर पाई हैं।

मंत्री ने हड़ताल को नाटक बताया

पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को नाटक करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हड़ताल राज्य में तृणमूल सरकार को बदनाम करने के इरादे से किया जा रहा एक ‘राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, कुछ जूनियर डॉक्टर लाइव-स्ट्रीमिंग की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है। फिर भी, वे अपने कर्तव्यों का पालन किए बिना सरकार से वेतन ले रहे हैं। जब उन्हें पदोन्नति की आवश्यकता होती है तो वे सरकार पर भरोसा करते हैं लेकिन जब बातचीत की बात आती है तो बेतुकी बातें करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें