ऑपरेशन सिंदूर:: पाकिस्तान को आर्थिक मदद आतंकी फंडिंग से कम नहीं: राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक मदद देना आतंकवादी वित्त पोषण के समान है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाक को एक अरब डॉलर के कर्ज पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया,...

भुज, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को कोई भी आर्थिक मदद किसी आतंकी फंडिंग से कम नहीं है। भुज एयरफोर्स स्टेशन में शुक्रवार को वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाक को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, संभव है कि इस्लामाबाद इस पैसे का प्रयोग आतंकी फंडिंग में कर सकता है। आईएमएफ से पाक को मिलने वाला पैसा आतंकी ढांचे में इस्तेमाल हो सकता है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अंतरराष्ट्रीय संगठन से जारी होने वाले पैसे का इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी गतिविधियों में हो।
उन्होंने कहा, भारत ये नहीं चाहता कि जो फंड हम आईएमएफ को देते हैं वो पाकिस्तान या किसी अन्य देश में आतंकी ढांचा खड़ा करने में इस्तेमाल हो। भारत चाहता है कि आईएमएफ इसपर विचार करे और पाकिस्तान को भविष्य में भी कोई आर्थिक मदद नहीं दे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने न केवल पाक को करारा जवाब दिया, दुश्मनों का खात्मा भी किया। वायु सैनिकों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों ने अद्मय साहस का परिचय दिया और दुश्मन को कड़ा सबक सिखाया है। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से सैनिकों ने कड़ा संदेश दिया, हम शांति के पक्षधर हैं लेकिन जो हमारी शांति को भंग करता है उसके लिए हम अपनी आंखे खुली रखते हैं। ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। अभी जो कुछ भी हुआ वो सिर्फ ट्रेलर है, सही समय पर दुनिया को पूरी पिक्चर दिखाएंगे। कोई हमारी संप्रभुता को क्षति पहुंचाता है तो हम कड़ाई से निपटेंगे। आतंक के खिलाफ मजबूत लड़ाई को तैयार हैं। आतंकी ढांचा खड़ा करने में जुटा पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत के हमले में ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर खड़ा करने में लगा है। पाक सरकार ने लोगों से कर वसूल कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पैसा दिया है जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी है। पाक सरकार ने घोषणा की है कि वे मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर और जैश के आतंकी ठिकानों को दोबारा खड़ा करने में मदद करेगी। सरकार- आतंक का आपस में संबंध पाकिस्तान सरकार और आतंकियों का आपस में संबंध है। रक्षामंत्री ने कहा कि संभावना है कि पाक में मौजूद परमाणु बम आतंकियों के नियंत्रण में आ सकते हैं, इससे इनकार नहीं कर सकते। ये भारत समेत पूरी दुनिया और पाक के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को पाक के परमाणु हथियारों की निगरानी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है रक्षामंत्री ने कहा कि भारत ने सैन्य कार्रवाई को रोका है। पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। भारत में एक मजिस्ट्रेट उपद्रवी को अच्छे व्यवहार के आधार पर कुछ समय के लिए राहत देता है, लेकिन अगर वो व्यक्ति इस दौरान कुछ करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है। इसी तरह सीजफायर के जरिए भारत ने पाक को राहत दी है, अगर उसका व्यवहार सुधरता है तो ठीक है, नहीं फिर उसे कड़ी सजा दी जाएगी। आतंक से लड़ाई राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का हिस्सा रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई सिर्फ सुरक्षा का मामला नहीं है। यह राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का भी हिस्सा बन गया है। हम एकजुटकर होकर इस लड़ाई को खत्म करेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि आज का भारत पुराने भारत से पूरी तरह अलग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत उभरा है जो देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करता है। पाक के हर कोने में हमला संभव रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया भारतीय सेनाओं की बहादुरी का लोहा मान रही। सेना ने बताया कि भारत अब बर्दाश्त नहीं करता, करारा जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया है कि भारतीय वायुसेना पाक के किसी कोने में जा सकती है। आज की स्थिति ये है कि बिना सीमा पार किए भारत के लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान के किसी कोने में हमला हो सकता है। हाल में पूरी दुनिया ने ये देखा भी है। ब्रह्मोस से पाक में रात को उजाला राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रह्मोस की ताकत को स्वीकार किया है। भारत में बने स्वदेशी हथियारों की भी ताकत दुनिया ने देखी है। भारत में बने ब्रह्मोस मिसाइल ने रात के समय पाकिस्तान में उजाला किया। डीआरडीओ द्वारा तैयार आकाश और रडार ने दुश्मन की हर कोशिश को नाकाम किया। देश के लोगों ने इसका वीडियो भी देखा कि कैसे दुश्मन की हर कोशिश नाकाम हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।