Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPM Modi to Attend Quad Summit in Wilmington USA Unveils Cancer Initiative

कैंसर से निपटने को महत्वाकांक्षी पहल का अनावरण करेंगे क्वाड नेता

21-23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 01:12 PM
share Share

21-23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विलमिंगटन में वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम

नई दिल्ली, एजेंसी। क्वाड के शीर्ष नेता शनिवार को अमेरिका के विलमिंगटन में अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित होंगे। इस दौरान वह कैंसर रोगियों और उनके परिवारों पर इसके प्रभाव को रोकने, पता लगाने, निदान और कम करने के लिए एक ‘महत्वपूर्ण पहल का अनावरण करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विक्रम मिसरी 21-23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा से जुड़े मामले में मीडिया से मुखातिब हुए। विदेश सचिव ने कहा कि ‘सिग्नेचर ‘कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान होगा। इस दौरान अनावरण की जाने वाली सिग्नेचर पहलों में से एक कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में आयोजित ‘क्वाड लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानी और जापान के फुमियो किशिदा शामिल होंगे। नेताओं से रूस-यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समग्र स्थिति सहित वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर जो बाइडन, किशिदा और अल्बानीज़ के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। मोदी की अमेरिका यात्रा का मुख्य फोकस क्वाड शिखर सम्मेलन और ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन में उनके संबोधन पर रहने की उम्मीद है।

मिसरी ने कहा, इस मील का पत्थर पहल के माध्यम से, क्वाड का उद्देश्य रोगियों और उनके परिवारों पर कैंसर के प्रभाव को रोकने, पता लगाने, इलाज करने और कम करने के लिए अभिनव रणनीतियों को लागू करना है। सबसे पहले, हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बोझ को कम करने में सहयोग करने का इरादा रखते हैं। पता चला है कि पहल की व्यापक रूपरेखा इसके लॉन्च के बाद सार्वजनिक की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें