Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOpposition Leader Exposes Anti-Women Stance of West Bengal Government

कोलकाता पैकेज : बंगाल सरकार महिला विरोधी : शुभेंदु अधिकारी

शब्द : 178 कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 03:32 PM
share Share

शब्द : 178 कोलकाता, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा राज्य सरकार का महिला विरोधी चरित्र उजागर हो चुका है। उन्होंने यह टिप्पणी राज्य सरकार द्वारा हाल में जारी की गई अधिसूचना के संदर्भ में की, जिसमें महिला चिकित्सकों के लिए रात्रि ड्यूटी से बचने और उनके कार्य घंटों को एक बार में 12 घंटे तक सीमित करने निर्देश दिया गया है।

अधिकारी की यह टिप्पणी मंगलवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के 'रात्रिर साथी' कार्यक्रम पर आपत्ति जताए जाने के कुछ ही देर बाद आई है। भाजपा नेता ने कहा, राज्य पुरुषों और महिलाओं के बीच कैसे भेद कर सकता है? यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है और इन कार्रवाइयों से साबित हो रहा है कि उसका नजरिया महिला विरोधी है। अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी से बंगाल की महिलाओं की चिंताओं का समाधान नहीं हो पाएगा, क्योंकि मुख्य आरोपी अभी भी बचे हुए हैं, लेकिन वे जल्द ही जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आ जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें