Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNitin Gadkari Declares No Need for EV Subsidies as Demand Grows

ईवी विनिर्माताओं को सब्सिडी की जरूरत नहीं : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की मांग बढ़ गई है और इसकी उत्पादन लागत भी कम हो गई है। उन्होंने बताया कि ईवी पर जीएसटी भी पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कम है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Sep 2024 11:52 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं को सब्सिडी जारी रखने की जरूरत से इनकार करते हुए गुरुवार को कहा कि अब लोग खुद ईवी या सीएनजी वाहनों को पसंद कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण की लागत बहुत अधिक थी लेकिन अब मांग बढ़ चुकी है और इसकी उत्पादन लागत भी घट गई है। ऐसी स्थिति में ईवी को सब्सिडी देने की जरूरत नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाला जीएसटी पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कम है। फिलहाल हाइब्रिड एवं पेट्रोल-डीजल इंजन वाले वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर सिर्फ पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें