स्कूलों में श्रेष्ठ योजना के तहत मांगे गए आवेदन
नई दिल्ली में उच्च विद्यालयों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) लागू की जाएगी। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों का चयन किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है।...

नई दिल्ली, व.सं। राजधानी में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) को लागू किया जाएगा। इसके तहत दाखिले होंगे। इस योजना के तहत आवेदन मांगे गए। अंतिम तिथि पांच मई है। शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में एक परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से श्रेष्ठ योजना को लागू करने के निर्देश हैं। इसमें देशभर में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित मेधावी अनुसूचित जाति की छात्र और छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसमें प्रवेश कक्षा नौ से 12 तक की शिक्षा दी जाती है। इसका उद्देश्य कुछ सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जाती है।
हर वर्ष तीन हजार के करीब छात्र चयनित किए जाते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर पांच मई है। इस संबंध में स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी संबंधित छात्रों तक जानकारी प्रसारित करें और उन्हें श्रेष्ठ (एनईटीएस) के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।