खेल : नीरज की निगाह डायमंड लीग खिताब पर
भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार को दोहा डायमंड लीग में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। उनका लक्ष्य 90 मीटर का बैरियर तोड़ना है, जो अभी तक उनके लिए चुनौती बना हुआ है। साथ ही, गुलवीर सिंह...

दोहा, एजेंसी। भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार को दोहा डायमंड लीग में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने 2023 में चैंपियन बने थे जबकि 2024 में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज के साथ ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में हैं। जेना का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 87.54 मीटर है जो पिछली बार यहां 76.31 मीटर का थ्रो लगाकर नौवें स्थान पर रहे थे। चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश ने 88.38 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था। नीरज दो सेंटीमीटर पीछे रहे थे। पीटर्स 86.62 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर थे।
नीरज यहां अच्छा प्रदर्शन कर विश्व चैंपियनशिप में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे जो साल के अंत में होगी। भारतीयों के बड़ी तादाद में होने से नीरज और जेना को काफी समर्थन मिलेगा। उनका सामना दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनिया के जूलियस येगो और जापान के रॉडरिक जेंकी डीन से होगा। ये सभी बड़ी स्पर्धाओं में नीरज के प्रतिद्वंद्वी रह चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम इसमें भाग नहीं ले रहे हैं। नीरज विश्व रिकॉर्डधारी और कई बार के ओलंपिक चैंपियन चेक गणराज्य के जान जेलेंजी से कोचिंग ले रहे हैं। 90 का बैरियर तोड़ना चुनौती : नीरज के लिए 90 मीटर का बैरियर तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है। वह लंबे समय से इसका प्रयास कर रहे हैं पर अब तक कामयाब नहीं हुए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर है। जेलेंजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98.48 मीटर रहा है। पारुल-गुलवीर भी पेश करेंगे चुनौती : राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह और पारुल चौधरी क्रमश: पुरुष और महिलाओं की 5000 और 3000 मीटर स्टीपलचेस में चुनौती पेश करेंगे। इस तरह से चार भारतीय खिलाड़ी दोहा में दमखम दिखाएंगे। --------------------- ::: कोटस ::: ' कतर में भारतीयों से मिलने वाले समर्थन से मैं हमेशा अभिभूत रहता हूं। मेरे पास उनका धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं।' -नीरज चोपड़ा ----------------- नंबर गेम -84.52 मीटर की दूरी नापकर अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में टूर्नामेंट जीता था नीरज ने जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।