मुनाफावसूली से सेंसेक्स 200 अंक फिसला
मुंबई के शेयर बाजार में आईटी शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली के चलते गिरावट आई। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 42 अंक की कमी आई। छोटे और मझोले कंपनियों के...

मुंबई, एजेंसी। आईटी शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली होने से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मानक सूचकांक सेंसेक्स में 200 अंक और निफ्टी में 42 अंक की सुस्ती रही। विश्लेषकों ने कहा कि पिछले सत्र में बाजार के सात महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी। सेंसेक्स 200.15 अंक गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 383.79 अंक गिरकर 82,146.95 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ। स्थानीय शेयर बाजारों में इस सप्ताह शानदार तेजी देखी गई।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स ने 2,876.12 अंक यानी 3.61 प्रतिशत की छलांग लगाई जबकि निफ्टी में कुल 1,011.8 अंक यानी 4.21 प्रतिशत की बढ़त रही। छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मालकैप सूचकांक 1.18 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.85 प्रतिशत की बढ़त रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में औद्योगिक खंड में सर्वाधिक 1.80 प्रतिशत की तेजी रही जबकि रियल्टी खंड में 1.72 प्रतिशत, पूंजीगत उत्पाद खंड में 1.63 प्रतिशत और जन केंद्रित सेवाओं से जुड़े खंड में 1.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं आईटी, धातु और बैंकिंग खंड में गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल भारती एयरटेल के शेयर में 2.81 प्रतिशत की गिरावट आई। सिंगटेल के दूरसंचार कंपनी में अपनी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी का लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सा करीब 1.5 अरब डॉलर में बेचने के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया। जानकारों ने कहा कि बाजार पूरे कारोबारी सत्र में नकारात्मक दायरे में रहा और आईटी, बैंक एवं धातु शेयरों में चुनिंदा मुनाफावसूली के कारण कमजोर होकर बंद हुआ। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ अधिकांश क्षेत्र-आधारित शेयरों के सकारात्मक दायरे में बंद होने से पता चलता है कि निवेशक वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद इक्विटी पर सतर्क रूप से आशावादी हैं। सोना 1,400 रुपये चढ़ा, चांदी 1,000 रुपये उछली आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों ने कहा, अमेरिका, ब्रिटेन तथा चीन जैसे प्रमुख भागीदारों के बीच संभावित व्यापार समझौतों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और सोने की कीमत 3,200 डॉलर के आसपास मंडराती रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नरम रुख के संकेत नहीं मिलने और ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं होने से सर्राफा में खरीदारी की गति सीमित हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।