Massive Fire Breaks Out at Sanjay Lake in East Delhi Firefighters Battle for 23 Hours 23 घंटे बाद बुझाई जा सकी जंगल की आग, कोई हताहत नहीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMassive Fire Breaks Out at Sanjay Lake in East Delhi Firefighters Battle for 23 Hours

23 घंटे बाद बुझाई जा सकी जंगल की आग, कोई हताहत नहीं

पूर्वी दिल्ली के संजय झील के जंगलों में रविवार शाम आग लग गई। दमकल की 16 गाड़ियों ने 23 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग की शुरुआत पत्तों के ढेर से हुई और धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
23 घंटे बाद बुझाई जा सकी जंगल की आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली की संजय झील स्थित जंगलों में रविवार शाम अचानक आग लग गई। झील के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस और दमकल को मामले की सूचना दी। दमकल की 16 गाड़ियों ने करीब 23 घंटे के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, खाद बनाने के लिए एक स्थान पर काफी संख्या में पत्तों को इकट्ठा किया गया था। आग यहीं से शुरू हुई और फिर पूरे शशि गार्डन, मयूर विहार, त्रिलोकपुरी, कोटला और आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर वहां फेंकी होगी, जिसकी वजह से आग लगी। पुलिस संजय झील के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है।

दमकल विभाग के अनुसार, रविवार शाम करीब 5.30 बजे कबाड़ के ढेर में आग की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले यह सुनिश्चित किया कि आग में कोई फंसा हुआ तो नहीं है।

इसके बाद अग्निशमन का कार्य शुरू किया गया। 23 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि धुएं की वजह से आसपास के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस आग की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।