Indian Stock Market Surges Sensex Jumps 1 200 Points and Nifty Crosses 25 000 सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल, सोना-चांदी सस्ते, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Surges Sensex Jumps 1 200 Points and Nifty Crosses 25 000

सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल, सोना-चांदी सस्ते

मुंबई में भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में सुस्ती के बाद जोरदार बढ़त दिखाई। सेंसेक्स 1,200 अंक बढ़कर 82,530.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 395.20 अंक चढ़कर 25,062.10 पर पहुंच गया। निवेशकों ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल, सोना-चांदी सस्ते

मुंबई, एजेंसी। शुरुआती कारोबार में की सुस्ती के बाद को गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार उड़ान भरी और सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी सात महीने बाद फिर से 25,000 अंक के पार पहुंच गया। बाजार में जोरदार बढ़त के कारण निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले सुबह शुरुआती दौर में कारोबार में सीमित दायरे में रहा लेकिन दोपहर कारोबार में बैंक, वाहन, आईटी तथा तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार में तेज बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा ट्रंप के शून्य शुल्क प्रस्ताव के दावे का भी बाजार पर सकारात्म असर दिखाई दिया दिया।

सेंसेक्स 1,200.18 अंक उछलकर सात महीने के उच्चस्तर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 395.20 अंक की बढ़त के साथ सात महीने के उच्चस्तर 25,062.10 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 अक्टूबर, 2025 को निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। सोना टूटकर 95000 के करीब पहुंचा राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,800 रुपये गिरकर 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार को यह 96,850 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपये गिरकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। इससे पहले इसकी कीमत 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। उधर, चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही, जो 1,000 रुपये घटकर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। जानकारों का कहना है कि सुरक्षित निवेश की भावना के कमजोर पड़ने से पीली धातु की मांग में कमी देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।