Indian Railways Celebrates Operation Sindoor Success with Patriotic Displays ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे हैं देशभक्ति गीत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Railways Celebrates Operation Sindoor Success with Patriotic Displays

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे हैं देशभक्ति गीत

भारतीय रेलवे ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए देशभर के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे के रंग में सजाया है। स्टेशनों पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे हैं और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे हैं देशभक्ति गीत

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय रेलवे भी मना रहा है। सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के सम्मान में देशभर के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे के रंग में रंगा गया है। स्टेशनों के उद्धघोषणा सिस्टम में देशभक्ति गीत बजाकर सेना के प्रति आभार भी जताया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर रोशनी की गई है। तिरंगे की रोशनी में नहाए रेलवे परिसरों में देशभक्ति गीतों को सुनाया जा रहा है। इसने रेल यात्रियों में राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है।

भारतीय रेलवे तिरंगा यात्रा के साथ तमाम स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल की इस पहल से आम लोग खुद को ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा से जुड़ता महसूस कर रहे हैं। वहीं, देश में संदेश दिया जा रहा है कि हर नागरिक अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि सेना के लिए रेलवे के वेटिंग हॉल में आरक्षित सीट का प्रावधान करने पर विचार हो रहा है। इसका रंग सिंदूर की तरह लाल होगा। इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में सेना के लिए वीआईपी कोटा के तहत सीट-बर्थ की संख्या बढ़ाने पर विमर्श किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।