भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना तक बढ़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले एक दशक में भारत के रक्षा उत्पादों का निर्यात 34 गुना बढ़ गया है। 2013-14 में निर्यात 686 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:37 PM

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीते एक दशक में रक्षा उत्पादों का निर्यात 34 गुना तक बढ़ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि वर्ष 2013-14 में रक्षा निर्यात 686 करोड़ रुपये का था जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 23,622 करोड़ हो गया है। कार्यालय ने कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से तरक्की कर रहा और पहले से काफी मजबूत हुआ है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिए रक्षा उत्पादों का उत्पादन तेज हुआ है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2029 तक रक्षा निर्यात को 50 हजार करोड़ रुपये करना है।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।