Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Chess Teams Face China and Georgia in Olympiad Showdown

शतरंज ओलंपियाड: भारतीय पुरुष टीम चीन, महिला टीम जॉर्जिया से भिड़ेगी - (A)

शतरंज ओलंपियाड पुरुष टीम चीन, महिलाएं जॉर्जिया से भिड़ेंगी बुडापेस्ट, एजेंसी। लगातार छह जीत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 02:09 PM
share Share

शतरंज ओलंपियाड पुरुष टीम चीन, महिलाएं जॉर्जिया से भिड़ेंगी

बुडापेस्ट, एजेंसी। लगातार छह जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय पुरुष और महिला टीमें बुधवार को शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में क्रमश: चीन और जॉर्जिया से भिड़ेंगी। भारतीय टीमें जीत से बढ़त मजबूत करने और टूर्नामेंट में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेंगी। छठे दौर में पुरुष टीम ने मेजबान हंगरी को 3-1 जबकि महिला टीम ने आर्मेनिया को 2.5-1.5 से हराया था।

दबदबा बनाया : भारतीय टीमों ने अब तक अपनी मजबूती, नियंत्रित आक्रामकता और जरूरी जज्बा दिखाकर दबदबा बनाया है। ओपन वर्ग में अर्जुन एरिगेसी और विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश अच्छे प्रदर्शन के सूत्रधार रहे हैं। एरिगेसी ने अब तक छह बाजियों में छह अंक जुटाए हैं जबकि गुकेश ने पांच बाजियों में 4.5 अंक हासिल किए हैं।

चौथे बोर्ड पर विदित गुजराती ने छह बाजियों में पांच अंक जुटाए हैं। आर प्रज्ञाननंदा ने पांच बाजियों में 3.5 अंक हासिल किए जबकि पी हरिकृष्णा ने दो दौर में दो जीत दर्ज की हैं।

अहम होगा मुकाबला : भारत के 12 अंक हैं और चीन के खिलाफ मुकाबला महत्वपूर्ण होगा क्योंकि शीर्ष वरीय अमेरिका और गत चैंपियन उज्बेकिस्तान क्रमश: नौ और 10 अंक के साथ काफी पीछे हैं। विश्व चैंपियन डिंग लिरेन शीर्ष बोर्ड में गुकेश के साथ खिलाफ उतर सकते हैं। सिंगापुर में अक्तूबर के अंत में दोनों के बीच विश्व चैंपियनशिप मुकाबले से पहले दोनों की यह आखिरी बाजी होगी।

महिला वर्ग में भारतीय टीम अब तक के सबसे बड़े मुकाबले में दूसरी वरीय जॉर्जिया से भिड़ेगी। जॉर्जिया में अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल और आर वैशाली ने दिखाया है कि युवा भारतीय टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें