मणिपुर में भारतीय सेना ने हथियार और आईईडी बरामद किए
कोहिमा, एजेंसी। भारतीय सेना और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाकर 29 मार्च से

कोहिमा, एजेंसी। भारतीय सेना और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाकर 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच मणिपुर के चुराचांदपुर, इंफाल पश्चिम, कांगपोकपी, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों में अभियान चलाया। इस दौरान 24 हथियार, आईईडी, ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किए। इस अभियान में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी ने भी सहयोग किया। बताया जा रहा है कि बिष्णुपुर जिले के थांगजिंग हिल क्षेत्र में भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने 30 मार्च को एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान दो बोल्ट एक्शन राइफल, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान सहित छह हथियार बरामद किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।