Fraudsters Cheat 79-Year-Old Journalist of 2 36 Crore Posing as CBI Officers सीबीआई अधिकारी बन पूर्व महिला पत्रकार से 2.36 करोड़ ठगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFraudsters Cheat 79-Year-Old Journalist of 2 36 Crore Posing as CBI Officers

सीबीआई अधिकारी बन पूर्व महिला पत्रकार से 2.36 करोड़ ठगे

नई दिल्ली के हौज खास इलाके में 79 वर्षीय पूर्व स्वतंत्र महिला पत्रकार से जालसाजों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 2.36 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई अधिकारी बन पूर्व महिला पत्रकार से 2.36 करोड़ ठगे

नई दिल्ली। राजधानी के हौज खास इलाके में 79 वर्षीय एक पूर्व स्वतंत्र महिला पत्रकार से जालसाजों के एक समूह ने फर्जी सीबीआई अधिकारी के बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए 2.36 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पीड़िता पूर्व स्वतंत्र पत्रकार हैं। इनके पति का निधन हो गया। महिला पिछले 25 वर्षों से अपनी दिव्यांग बेटी के साथ हौज खास में रह रही है। पीड़िता को जालसाजों ने सीबीआई के नाम का फर्जी वारंट भेज कर रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

पुलिस के अनुसार, महिला के पास राजीव रंजन, राहुल गुप्ता, राजीव सिन्हा और विजय नामक युवकों की कॉल आई। उन लोगों ने कथित तौर पर उनसे कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दायरे में है। महिला ने कॉलर को कहा कि उन्होंने पूरे जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है तो आरोपी कॉलरों ने उन्हें फर्जी वारंट भेजकर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया कि वह अपनी पूरी बचत बैंक खातों में ट्रांसफर कर दे। जिन अकाउंट में उन्होंने रकम ट्रांसफर करवाई, उसके बारे में उन्होंने दावा किया कि ये ‘सरकार द्वारा नियंत्रित हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।