Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFlood Alert in West Bengal DVC Releases Over 300 000 Cusecs of Water Amidst Rising Water Levels

बंगाल में बाढ़ के बीच झारखंड ने तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। दामोदर घाटी कॉरपोरेशन ने अपने बांधों से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के बांधों से पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:23 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। दामोदर घाटी कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने सात घंटों के भीतर अपने पंचेत और मैथन बांधों से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात कहा, झारखंड के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कम से कम सात जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बगैर बांध से पानी छोड़ रहा है। उन्होंने कहा, मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री को तीन बार फोन करके छोड़े जा रहे पानी को नियंत्रित करने का आग्रह किया है। बताया कि जल स्तर तेजी से बढ़ने के बाद हुगली में कुछ लोग फंस गए हैं और प्रशासन को बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता दीपक अधिकारी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल और केशपुर इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

--------

राजस्थान : भरतपुर में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने व भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार झारखंड के ऊपर बना दबाव आज पश्चिमी झारखंड व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन गरज के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें