लक्ष्मी नगर में अस्पताल के भूतल पर लगी आग
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शिनी विहार में मक्कड़ अस्पताल में रविवार रात आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग विंडो एसी के शॉर्ट सर्किट...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शिनी विहार इलाके में स्थित मक्कड़ अस्पताल में रविवार रात करीब पौने बारह बजे आग लग गई। फायर स्टेशन नजदीक होने के चलते सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग अस्पताल के भूतल पर लगी थी। यहां विंडो एसी के शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग बेड तक आ गई। हालांकि, इस तल पर ज्यादा मरीज न होने के चलते किसी तरह की अफरा-तफरी का माहौल नहीं बना और दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले इस तल पर मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। गनीमत रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।