Fire Breaks Out at Makkad Hospital in East Delhi Quickly Controlled by Firefighters लक्ष्मी नगर में अस्पताल के भूतल पर लगी आग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFire Breaks Out at Makkad Hospital in East Delhi Quickly Controlled by Firefighters

लक्ष्मी नगर में अस्पताल के भूतल पर लगी आग

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शिनी विहार में मक्कड़ अस्पताल में रविवार रात आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग विंडो एसी के शॉर्ट सर्किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मी नगर में अस्पताल के भूतल पर लगी आग

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शिनी विहार इलाके में स्थित मक्कड़ अस्पताल में रविवार रात करीब पौने बारह बजे आग लग गई। फायर स्टेशन नजदीक होने के चलते सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आधे घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग अस्पताल के भूतल पर लगी थी। यहां विंडो एसी के शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग बेड तक आ गई। हालांकि, इस तल पर ज्यादा मरीज न होने के चलते किसी तरह की अफरा-तफरी का माहौल नहीं बना और दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले इस तल पर मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। गनीमत रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।