Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीEPS-95 Pensioners Demand Increase in Minimum Pension to 7 500 in Meeting with Finance Minister Nirmala Sitharaman

न्यूनतम 7,500 रुपये मासिक पेंशन की मांग

नई दिल्ली में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर न्यूनतम पेंशन को 7,500 रुपये प्रति माह करने की मांग की। सीतारमण ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 04:21 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। पेंशनभोगियों के संगठन ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने वित्त मंत्री से न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रति माह करने की मांग की।

समिति के अनुसार, सीतारमण ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी जरूरतों के प्रति संवेदनशील है और उनकी मांग को पूरा करने का रास्ता निकालने का प्रयास करेगी। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएसी) में करीब 78 लाख सेवानिवृत्त पेंशनभोगी और औद्योगिक क्षेत्रों के 7.5 करोड़ कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं। ईपीएस-95 एनएसी सदस्य वर्तमान में केवल 1,450 रुपये की औसत मासिक पेंशन के स्थान पर 7,500 रुपये मासिक पेंशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें