25 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि जांच में इस पर कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। आरोपी की पहचान माइकल उर्फ पप्पू के रूप में हुई आरोपी के कब्जे से पुलिस को चोरी का एक मोबाइल फोन व चाकू बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गत शुक्रवार हेडकांस्टेबल विशाल व कांस्टेबल अनुभव इलाके में गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें वीथ्रीएस मॉल के पास चाकू समेत एक बदमाश के मौजूद होने की सूचना मिली। वे मौके पर पहुंचे तो एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से चाकू व मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच में मोबाइल फोन चोरी का निकला तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।