Drunken Tempo Driver s Call to Police Sparks Terror Investigation in East Delhi पुलिस को किया कॉल कहा पहले से थी पहलगाम हमले की सूचना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDrunken Tempo Driver s Call to Police Sparks Terror Investigation in East Delhi

पुलिस को किया कॉल कहा पहले से थी पहलगाम हमले की सूचना

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में एक टेंपोचालक ने पुलिस को कॉल कर पहलगाम में हमले की जानकारी होने का दावा किया। आरोपी नशे में था और उसकी पहचान 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस को किया कॉल कहा पहले से थी पहलगाम हमले की सूचना

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुधवार रात एक टेंपोचालक की एक कॉल ने पुलिस के होश उड़ा दिए। आरोपी टेंपोचालक ने पहले शराब व अन्य नशे किए। इसके बाद उसने पुलिस को कॉल कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि पहलगाम में होने वाले हमले की उसे पहले से जानकारी थी। इतना सुनते ही पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। तत्काल तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की लोकेशन पता की गई। इसके बाद उसके पास पहुंचकर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी नशे के प्रभाव में पाया गया। उससे पूछताछ करने पर भी किसी तरह की कोई संदिग्ध या कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिससे कि पहलगाम हमले से उसके तार जोड़े जा सकें। आरोपी की पहचान शकरपुर स्थित डी-56, द्वितीय तल निवासी 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में हुई है। वह पेशे से टेंपोचालक है। पुलिस उसके बयान व पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।