पुलिस को किया कॉल कहा पहले से थी पहलगाम हमले की सूचना
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में एक टेंपोचालक ने पुलिस को कॉल कर पहलगाम में हमले की जानकारी होने का दावा किया। आरोपी नशे में था और उसकी पहचान 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में...

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुधवार रात एक टेंपोचालक की एक कॉल ने पुलिस के होश उड़ा दिए। आरोपी टेंपोचालक ने पहले शराब व अन्य नशे किए। इसके बाद उसने पुलिस को कॉल कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि पहलगाम में होने वाले हमले की उसे पहले से जानकारी थी। इतना सुनते ही पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। तत्काल तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की लोकेशन पता की गई। इसके बाद उसके पास पहुंचकर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी नशे के प्रभाव में पाया गया। उससे पूछताछ करने पर भी किसी तरह की कोई संदिग्ध या कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिससे कि पहलगाम हमले से उसके तार जोड़े जा सकें। आरोपी की पहचान शकरपुर स्थित डी-56, द्वितीय तल निवासी 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में हुई है। वह पेशे से टेंपोचालक है। पुलिस उसके बयान व पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।