Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Targets Amit Shah s Statement on Manipur s Normalcy

मणिपुर में सब सामान्य तो मोदी वहां क्यों नहीं गए: कांग्रेस

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर को लेकर दिए बयान पर सवाल उठाया। जयराम रमेश ने पूछा कि अगर स्थिति सामान्य है, तो पीएम मोदी ने वहां जाने की इच्छाशक्ति क्यों नहीं दिखाई? उन्होंने मुख्यमंत्री और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 01:13 PM
share Share

- गृह मंत्री शाह के बयान पर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने साधा निशाना नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर को लेकर दिए गए बयान के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया कि यदि शाह के कहे मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में स्थिति सामान्य है, तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक वहां जाने की इच्छाशक्ति क्यों नहीं दिखाई?

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, यदि विभिन्न समुदायों के साथ बातचीत की प्रक्रिया चल रही है, तो प्रधानमंत्री ने अब तक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत राज्य के नेताओं के साथ किसी भी तरह की सार्थक चर्चा के लिए बैठक क्यों नहीं की? पिछले 45 दिनों से मुख्य सचिव राज्य में क्यों नहीं हैं? कई विधायक, मंत्री राज्य में क्यों नहीं हैं और इंफाल में भाजपा के भव्य कार्यालय पर ताला क्यों लगा दिया गया है?

शाह ने मंगलवार को कहा कि सरकार मणिपुर में स्थायी शांति के लिए मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत कर रही है। शाह ने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह तीन दिनों की हिंसा को छोड़ दिया जाए, तो मणिपुर में स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही है और सरकार अशांत पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने के लिए काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें