चलते-चलते : कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 से
- फ्रांस के कान्स सिटी में होगी शुरुआत - 24 मई तक चलेगा आयोजन

पेरिस, एजेंसी। फ्रांस की कान्स सिटी में हर साल की तरह इस बार भी फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आयोजन होने वाला है। 12 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में अलग-अलग दिन फिल्मों की स्क्रीनिंग और इवेंट के हिसाब से पहुंचकर सितारे रेड कार्पेट पर अपना स्टाइल दिखाएंगे। इस साल आलिया भट्ट पहली बार कान्स में शामिल हो रहीं हैं। 13 से 24 मई तक चलने वाले इस समारोह में प्रमुख जूरी अध्यक्ष ऑस्कर विजेता फ्रांस की अभिनेत्री जूलियट बिनोश होंगी और उद्घाटन समारोह के मेजबानी एक्टर लॉरेंट लाफिट करेंगे। इसमें अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट का वर्ल्ड प्रीमियर होगा, तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की होमबाउंड भी दिखाई जाएगी।
ऐसे में फिल्म से जुड़े सितारे कान्स में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो जाह्नवी का लुक देखने लायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।