Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBSF Women Share Sweets with Bangladeshi Counterparts at Border on Independence Day

बीएसएफ की महिला इकाई ने पहली बार बीजीबी कर्मियों को मिठाई खिलाई

शब्दःःः 172 नदिया (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। बीएसएफ की एक महिला इकाई ने अंतरराष्ट्रीय सीमा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 12:29 PM
share Share

नदिया (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। बीएसएफ की एक महिला इकाई ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अग्रिम मोर्चे पर तैनात बांग्लादेश के बीजीबी की महिला कर्मियों को पहली बार मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। नदिया जिले में बीएसएफ की गेडे सीमा चौकी पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ का यह दल 32वीं बटालियन का है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात है। ये जवान कॉन्स्टेबल रैंक की हैं। समारोह में भाग लेने वाली बीजीबी की महिला टीम पड़ोसी देश की दर्शना सीमा चौकी पर तैनात बांग्लादेशी बल की छठवीं बटालियन से संबद्ध हैं।

बीएसएफ की 32वीं बटालियन के कमांडेंट सुजीत कुमार ने कहा कि बधाई देना और मिठाइयां बांटना दोनों सीमा बलों के बीच आपसी सम्मान व सौहार्द का प्रतीक है। यह एक परंपरा है जिसे महिला कर्मियों ने पहली बार निभाया है।

बता दें कि एक सप्ताह से भी कम समय पहले बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी इस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें