Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBritain Fails to Qualify for Davis Cup Quarterfinals After Loss to Canada

खेल : टेनिस - कनाडा से हार ब्रिटेन अंतिम आठ में जगह बनाने से चूका

कनाडा से हार ब्रिटेन अंतिम आठ में जगह बनाने से चूका डेविस कप

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 11:02 AM
share Share

कनाडा से हार ब्रिटेन अंतिम आठ में जगह बनाने से चूका डेविस कप

मैनचेस्टर, एजेंसी। कनाडा से आखिरी ग्रुप मैच में 2-1 से हारने के बाद ब्रिटेन डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ में जगह बनाने में नाकाम रहा। दूसरी ओर नोवाक जोकोविच के शानदार प्रदर्शन से सर्बिया ने अगले साल के क्वालीफायर में जगह बना ली।

ब्रिटेन को कनाडा पर 2-1 से जीत दर्ज करनी थी लेकिन डेनिस शापोवालोव ने डैन इवांस को 6-0, 7-5 से हराकर उसकी उम्मीदें खत्म कर दीं। फेलिक्स आगर एलियास्सिमे ने जैक ड्रैपर को 7-6, 7-5 से हराया। हालांकि ब्रिटेन ने आखिरी युगल मैच जीता। ग्रुप डी से कनाडा और अर्जेंटीना अगले दौर में पहुंचे। फिनलैंड भी बाहर हो गया।

वेलेंशिया में स्पेन ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में 2-1 से हराया। दोनों टीमें अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं जबकि फ्रांस और चेक गणराज्य बाहर हो गए। बोलोगना में ग्रुप ए में इटली से 1-2 से हारने के बावजूद नीदरलैंड्स ने क्वालीफाई कर लिया। इटली भी अंतिम आठ में पहुंच गया है जबकि ब्राजील और बेल्जियम बाहर हो गए।

चीन के जुहाइ में ग्रुप सी में चिली ने स्लोवाकिया को हराया। अमेरिका और जर्मनी क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं ब्रेलग्रेड में विश्व ग्रुप वन मुकाबले में जोकोविच की मदद से सर्बिया ने यूनान को 3-1 से मात दी। ओलंपिक चैपियन जोकोविच ने हमाद एम को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें