एसडीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
दिल्ली में एसडीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने तीन कार्यालयों की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। धमकी को फर्जी घोषित किया गया और कार्य सुचारू रूप से शुरू हुए। मामले में...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में स्कूलों और मॉल के बाद अब एसडीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा स्थित तीनों कार्यालयों की जांच की। इमारत में कोई विस्फोटक या संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला। ऐसे में धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया। इसके बाद ऑफिस में होने वाले कार्य सुचारू रूप से शुरू किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कासपहेड़ा थाना पुलिस को सोमवार सुबह शिकायत मिली कि एसडीएम ऑफिस को ई-मेल मिला है, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में बताया गया है कि कार्यालय में बम रखा गया है। इसके बाद कापसहेड़ा थाना पुलिस, जिले के बम निरोधक दल, डॉग स्क्वाड़ सहित आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्यालय को खाली कराया गया और जांच शुरू की गई। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक इमारत की जांच की गई। जांच के बाद पुलिस टीम को इमारत से कोई भी ऐसे संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं हुआ, जिससे किसी तरह का खतरा पैदा हो। पुलिस ने धमकी को फर्जी घोषित कर दिया। मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उधर, नजफगढ़ और द्वारका स्थित एसडीएम कार्यालयों में भी ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी। जहां पुलिस ने पहुंचकर इमारतों की जांच की, लेकिन जांच के बाद दोनों इमारतों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ई-मेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।