भाजपा के निशिकांत दुबे ने चीन, पाक और तुर्की से संबंधों को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार ने चीन, पाकिस्तान और तुर्किए के साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2008 में चीन के साथ समझौता किया...

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने चीन, पाक और तुर्किए के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की। राहुल गांधी ने 2008 में चीन के साथ समझौता किया था। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि तुर्किए में कांग्रेस का कार्यालय खोला गया जबकि तुर्किए कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ था। दुबे ने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी ने अगस्त 2008 में चीन के साथ समझौता किया। उन्होंने कहा कि इसके जरिये किस तरह की जानकारी का आदान-प्रदान हो रहा है।
2012 में पाकिस्तान के साथ आसान वीजा समझौता हुआ, जिसका मतलब है कि आतंकी भारत में खुलेआम आ सकते हैं और एक-एक कर हिंदुओं को मार सकते हैं। पोस्ट में कहा गया कि तुर्किए में कांग्रेस का कार्यालय खोला गया। वो भी तब, जब वह अनुच्छेद-370 और कश्मीर के खिलाफ दुनिया में हमें बदनाम कर रहा था। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और कांग्रेस केंद्र सरकार के कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों पर सवाल उठा रही है। मालूम हो कि एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सरकार से एक सवाल पूछा था। जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए कि क्या भारत सरकार ने तुर्किए के साथ सभी राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।