Bengaluru Traders Halt Imports and Exports from Turkey and Azerbaijan Amid Political Tensions बेंगलुरु : कपड़ा व्यापारियों ने तुर्किये, अजरबैजान के साथ व्यापार बंद किया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBengaluru Traders Halt Imports and Exports from Turkey and Azerbaijan Amid Political Tensions

बेंगलुरु : कपड़ा व्यापारियों ने तुर्किये, अजरबैजान के साथ व्यापार बंद किया

बेंगलुरु थोक कपड़ा व्यापारी संघ (बीडब्ल्यूसीएमए) ने तुर्किये और अजरबैजान से कपड़ों के सभी आयात और निर्यात को बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम पाकिस्तान के प्रति तुर्किये के समर्थन के विरोध में उठाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु : कपड़ा व्यापारियों ने तुर्किये, अजरबैजान के साथ व्यापार बंद किया

बेंगलुरु थोक कपड़ा व्यापारी संघ (बीडब्ल्यूसीएमए) ने तुर्किये और अजरबैजान से कपड़ों के सभी आयात और निर्यात को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर पाकिस्तान को दिए गए उनके तुर्किये के ‘समर्थन के बाद व्यापारी संघ ने यह कदम उठाया। बीडब्ल्यूसीएमए के अध्यक्ष प्रकाश पिरगल ने एक बयान में कहा कि यह सामूहिक कार्रवाई सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद और राष्ट्रीय भावना के हितों को देखते हुए की गई है। पिरगल ने कहा कि हमारे सभी सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि तुर्किये और अजरबैजान से कपड़ा वस्तुओं के सभी वर्तमान और भविष्य के आयात और निर्यात को रोका जाए।

उन्होंने कहा कि यह संकल्प अगली सूचना तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि बीडब्ल्यूसीएमए बेंगलुरु में लगभग 3,000 थोक दुकानों का एक संघ है। इन देशों के साथ हमारा व्यापार करोड़ों रुपये में है, वहां से बहुत सारा कपड़ा आता है और निर्यात भी होता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है। हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं, देश पहले आता है। अजमेर में तुर्किये के सेब का बहिष्कार अजमेर (राजस्थान)। ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर राजस्थान के अजमेर में स्थानीय फल व्यापारियों ने तुर्किये के सेब और अन्य आयातों का बहिष्कार करने की घोषणा की। सेब व्यापारी अर्जुन ने कहा कि तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का मुखर समर्थन करने के बाद वहां से आने वाले सेब और कीवी पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। तुर्किये से आने वाले किसी भी अन्य फल पर भी प्रतिबंध रहेगा। तुर्किये के सेब की जगह लोग कश्मीरी सेब खरीद रहे हैं। इस दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, संगमरमर और फल व्यापारियों ने तुर्किये के साथ अपना व्यापार बंद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।